US Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर संगम नगरी प्रयागराज में भी जमकर जश्न मनाया जा रहा है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं और पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई जा रही हैं. प्रयागराज के लोगों ने दो महीने बाद संगम की रेती पर आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए डोनाल्ड ट्रंप को आमंत्रित किया है.
प्रयागराज के लोगों का कहना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुने के डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतरीन दोस्त हैं. पीएम मोदी का दोस्त भारत वासियों के दिल में बसता है. प्रयागराज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डोनाल्ड ट्रंप को महाकुंभ के लिए औपचारिक तौर पर आमंत्रित किए जाने और उन्हें संगम नगरी लाकर भारत के आध्यात्मिक वैभव व भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने का अनुरोध किया है.
यहां लोगों का कहना है कि कमला हैरिस भले ही भारतीय मूल की हैं लेकिन कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर उन्होंने जो प्रतिक्रिया जताई थी, वह निंदनीय थी. इसी वजह से भारतीय मूल का होने के बावजूद उन्हें भारतवंशियों का समर्थन नहीं मिला. लोगों के मुताबिक बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाने का फायदा भी डोनाल्ड ट्रंप को मिला है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रयागराज में जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है.
बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर योगी सरकार से हाईकोर्ट ने इन चार प्वाइंट्स पर मांगा जवाब
छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजितडोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रयागराज में आज संगम तट पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. संगम तट पर जिस जगह छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजित होना है, जश्न मना कर डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी गई. इस कार्यक्रम में प्रथम नागरिक यानी शहर के मेयर गणेश केसरवानी भी मौजूद थे.
यहां डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर पर टीका लगाकर उन्हें जीत की बधाई दी गई और महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया गया. सिविल लाइंस इलाके में ब्राह्मण परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से खास कार्यक्रम आयोजित किया गया.