उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 यानी यूपीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स बहुत समय से इस परीक्षा के नए प्रवेश-पत्र जारी होने के इंतजार में थे. जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशानुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - updeled.gov.in
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड को ये प्रवेश-पत्र 12 जनवरी को जारी करने थे लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. ये भी जान लें कि फिलहाल ट्रैफिक ज्यादा होने से वेबसाइट खुलने में समस्या हो रही है. ऐसे में परेशान न हों और धैर्य रखें. एक बार ट्रैफिक कम होने पर वेबसाइट खुल जाएगी.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
यूपीटीईटी परीक्षा के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी updeled.gov.in पर.
- यहां UPTET 2022 Admit Card नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- अब अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका यूपीटीईटी परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर भी रख लें.
अन्य अहम जानकारियां –
यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा. नए प्रवेश-पत्र के साथ ही कैंडिडेट एग्जाम दे पाएंगे. पहली शिफ्ट में पेपर वन आयोजित किया जाएगा जो क्लास 1 से 5 के लिए है. ये सुबह दस बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित होगी. दूसरी शिफ्ट में पेपर टू लिया जाएगा जो क्लास 6 से 8 के लिए है. इस परीक्षा की टाइमिंग दोपहर में 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक की है. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट पर जाएं. यहां से करें डाउनलोड.
यह भी पढ़ें: