UPTET 2021 Important Information: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षण कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा को पास करने वाले ही यूपी के स्कूलों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षक के पद पर काम कर सकते हैं. साल में एक बार होने वाले उत्तर प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का इस साल का नोटिफिकेशन कुछ समय पहले ही जारी हुआ है. जानते हैं इस परीक्षा से संबंधित कुछ अहम जानकारियां.
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 महत्वपूर्ण तारीखें –
इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 04 अक्टूबर 2021 को जारी हुआ था. 07 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन आरंभ हो गया है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – updeled.gov.in. जानते हैं अन्य महत्वपूर्ण तारीखें.
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 25 अक्टूबर 2021
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन राशि जमा करने की अंतिम तारीख – 26 अक्टूबर 2021
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की आयोजन तिथि – 28 नवंबर 2021
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 17 नवंबर 2021
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की आंसर की रिलीज होने की अनुमानित तारीख – 02 दिसंबर 2021
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 28 दिसंबर 2021
एग्जाम समरी –
एग्जाम अथॉरिटी- उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्डपरीक्षा का नाम- यूपीटीईटी 2021परीक्षा का स्तर-प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवलपरीक्षा की श्रेणी- एलिजबिलिटी टेस्टपरीक्षा का स्तर- राज्य स्तरीयआवेदन का तरीका- ऑनलाइनआवेदन की तिथि- 07 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021परीक्षा की भाषा- हिंदी और इंग्लिशपरीक्षा का मोड- ऑफलाइनकितनी बार आयोजित होती है- साल में एक बारकब तक वैलिड रहती है- लाइफ टाइम जॉब की लोकेशन-उ त्तर प्रदेशआधिकारिक वेबसाइट- updeled.gov.in
अन्य जानकारियां –
पिछले सालों में करीब 16 से 18 लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इस साल ये परीभा लगभग 52000 पदों के लिए हो रही है. अभी तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अप्लाई कर चुके हैं.
अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करें. कहीं ऐसा न हो कि अंत समय पर वेबसाइट में कोई तकनीकी खराबी आ जाए जैसा कि अक्सर लोड बढ़ने से हो जाता है.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश को रोशन करने वाले सोनभद्र में छाया अंधेरा, अब तक नहीं पहुंची बिजली, जानें वजह