उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 में शाहजहांपुर में अजीब स्थिति बन गई. यहां भारी बारिश और बाढ़ के कारण परीक्षा केंद्रों की स्थिति बेहद गंभीर हो गई. शनिवार को पहले दिन परीक्षा देने आए हजारों परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के प्रांगण से लेकर सड़क, कक्षा तक पानी भरा मिला.
कई छात्र-छात्राओं को घंटों पानी में खड़े होकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का संघर्ष करना पड़ा. कुछ स्थानों पर प्रशासन ने ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग कर परीक्षार्थियों को सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया. परीक्षा केन्द्रों में पानी की स्थिति देखते हुए डीएम ने सात परीक्षा केंद्र बदलने के निर्देश दिए. इस दौरान परीक्षार्थियों के साथ ही उनके परिजनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बरेली मोड़ पर घुटनों से ऊपर पानी बह रहा
बाढ़ के पानी का असर विशेष रूप से एसएसएमवी बरेली मोड़ स्थित परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने भारी कठिनाइयों का सामना किया. माथव राय सिंधिया स्कूल, बरेली मोड़ पर भी कई परीक्षार्थी पानी के अंदर से होकर गुज़र कर परीक्षा केंद्र पहुंचे. परीक्षा देने के बाद प्रशासन की मदद से उन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया. परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें इस स्थिति की उम्मीद नहीं थी. यही नहीं पुलिस और प्रशासन ने परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष से लाने और बाहर आने के लिए ट्रैक्टर ट्राली का इंतजाम किया.
सात परीक्षा केंद्र बदले
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर आज कुल 7 परीक्षा केंद्रों को बाढ़ग्रस्त स्थानों से सुरक्षित परिवर्तित परीक्षा केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया .परीक्षा केंद्रों में बदलाव की सूचना सोशल मीडिया पर भी साझा की गई ताकि सभी परीक्षार्थियों को पूर्व जानकारी मिल सके और उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.
21 केन्द्रों पर है दो दिन परीक्षा
शाहजहांपुर में 2 दिन कुल 21 केंद्रों पर 38,000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो और सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जाएं ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके. प्रशासन की यह तत्परता परीक्षार्थियों के लिए राहत की बात साबित हुई है.