UPSRTC News: उत्तर प्रदेश में अब ट्रेनों की तर्ज पर यूपी की रोडवेज बसों में भी यात्री सफर के दौरान भोजन का आनंद उठा सकेंगे. बहुत जल्द ही यूपी की रोडवेज बसों में यात्रा के दौरान ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए यात्रियों को 'मील ऑन रोड' ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर बहुत जल्द मौजूद होगा.

बस में खाना ऑर्डर करने के लिए यात्रियों को बस नंबर, तारीख और मार्ग डालना होगा. इसके बाद आपका खाना अनुबंधित यात्री प्लाजा पर डिलीवर किया जाएगा. यात्री को खाना कैसा लगा इसके लिए वे अपना फीडबैक भी दे सकेंगे. इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि यात्री अपने पसंद का खाना किसी भी रेस्टोरेंट या ढाबे से ऑर्डर कर सकेंगे. ऐसे में बहुत जल्द ही ये ऐप लॉन्च होने जा रहा है. इस ऐप के लॉन्च होने के बाद से सभी यात्री बसें अधिकृत प्लाजा पर रुकेंगी. इस पहल से यूपी परिवहन निगम की आय में इजाफा होने की संभावना है.

यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?इस पहल को लेकर यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सर्वर ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'मील ऑन रोड' ऐप के जरिए यात्रियों को बसों में ही मनपसंद भोजन को ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक और सह क्षेत्रीय प्रबंधकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही हेडक्वार्टर स्तर पर इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी. इस ऐप के माध्यम से यात्री चलती बस में ही अपना खाना ऑर्डर कर सकेंगे. यात्री का खाना उन्हें यात्री प्लाजा पर डिलीवर किया जाएगा.

इस तरह की सुविधा फिलहाल रेलवे में है, लेकिन यात्री बसों के लिए ये सुविधा काफी बेहतर मानी जा रही है. इससे यूपी परिवहन निगम की आय में इजाफा होने के साथ-साथ यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा के लिए अब उन्हें खाना खाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- 'मेरा पति 1,500 रुपये देता था, उसमें भी...' दामाद के साथ भागने वाली सास ने किए बड़े दावे