UPSC Topper Shruti Sharma: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) की रहने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा में ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक हासिल की है. इसे पूरे बिजनौर जिले की उपलब्धि के तौर पर देख जा रहा है. हालांकि, श्रुति का परिवार दिल्ली (Delhi) में है लेकिन उनकी चाची बिजनौर में रहती हैं. रिजल्ट आने के बाद श्रुति की चाची के घर में मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया है. लोग एक दूसरे को मिठाई बांटकर और बुके देकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. 

दिल्ली से की है पढ़ाई बिजनौर के चांदपुर के बास्टा कस्बे की रहने वाली श्रुति का जन्म यहीं हुआ था. श्रुति ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है. घर में माता पिता और भाई हैं. माता ग्रहणी है जबकि पिता दिल्ली में एक निजी स्कूल चला रहे हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा 2021 का रिजल्ट आने के बाद बिजनौर की होनहार बिटीया श्रुति ने ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक लाकर ना सिर्फ बिजनौर जिले बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. श्रुति की चाची सीमा शर्मा अपनी भतीजी की पहली रैंक आने पर फूले नहीं समा रही हैं. आस पड़ोस और रिश्तेदार श्रुति की चाची के घर जाकर बधाई दे रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई और बुके देकर खुशियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

सिंपल लिविंग हैं श्रुतिश्रुति की चाची का कहना है कि श्रुति पहले से ही पढ़ने अच्छी रही है, वो बहुत ज्यादा मेहनत भी करती है. सिंपल लिविंग है बहुत ज्यादा, हमें बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है, शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. उसकी कोई हॉबी नहीं बस पढ़ती लिखती रहती है, वो बहुत अच्छी कविताएं भी लिखती है.

ये भी पढ़ें:

Auraiya News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने PM केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दो बच्चों को लिया गोद, खर्च उठाने का लिया जिम्मा

Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये