नई दिल्ली, एबीपी गंगा। UPSC Prelims 2020: कोरोना का असर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) पर भी पड़ा है। UPSE ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 2020 यानी सिव‍िल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग द्वारा जारी जानकारी में कहा गया है कि एग्जाम की नई तारीख की घोषणा 20 मई को की जाएगी।


परीक्षा को स्थगित करने से संबंधित नोटिस आयोग ने 4 मई को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की है। बता दें कि इससे पहले सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 31 मई को होने वाला था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।


UPSC ने कहा, '31 मई को होने वाला सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। स्थिति का जायजा लेने के बाद एग्जाम की नई तारीखों के बारे में फैसला 20 मई को लिया जाएगा।' एग्जाम को लेकर UPSC के शेड्यूल के अनुसार, इस हफ्ते ही सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाले थे, लेकिन अब परीक्षा स्थगित कर दी गई है। दरअसल, सिविल सर्विस का प्रीलिमिनरी एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों ने कमीशन से कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से एग्जाम पोस्टपोन करने अनुरोध किया था।


गौरलतब है कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अप्रैल के आखिरी में ही सभी उम्मीदवारों को ये आश्वासन दिया था कि एग्जाम को री-शेड्यूल करते वक्त उम्मीदवारों को पर्याप्त समय दिया जाएगा, ताकि वो आसाम से बिना किसी समस्या के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें।