UPPSC Topper Success Story: बेटियों को बेटों के बराबर आंकने और उन्हें बेटों जैसी शिक्षा दिलवाने कि अगर कोई पिता प्रतिज्ञा करता है तो उसका परिणाम भी सुखद और प्रेरणादायक मिलता है. इसकी बानगी फिरोजाबाद जनपद के नारखी ब्लॉक के गांव ओखरा में प्रत्यक्ष तौर पर देखने को मिली है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के घोषित नतीजे में ओखरा की रहने वाली प्रतिज्ञा सिंह ने दूसरे प्रयास में UPPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है. प्रतिज्ञा सिंह को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीपीएस श्रेणी में डिप्टी एसपी के पद पर चयनित किया गया है.


परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रत्यय प्रतिज्ञा सिंह के परिवार को जैसे ही खबर मिली तो परिवार के साथ-साथ गांव और रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई. पीसीएस में चयनित प्रतिज्ञा सिंह के पिता अनिल प्रताप सिंह पेशेवर तौर पर किसान हैं और मां गृहणी हैं. पिता अनिल प्रताप सिंह ने आगरा के आरबीएस कॉलेज से आर्टएस में बैचलर डिग्री हासिल की है. अनिल प्रताप सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है. अनिल प्रताप सिंह ने अपने गांव ओखरा में रहते हुए अपनी बेटियों और बेटों की शिक्षा के लिए शुरू से ही अपना नजरिया सकारात्मक रखा. 


पिता की प्रतिज्ञा को मिला परवाज 
प्रतिज्ञा सिंह के पिता अनिल प्रताप सिंह ने गांव में रहते हुए 1994 में अपनी बड़ी बेटी कीर्ति सिंह का दाखिला गांव से 25 किलोमीटर दूर स्थित टूंडला शहर के क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज में कराया. उसके बाद दूसरी बेटी जागृति सिंह को भी इसी स्कूल में एडमिशन दिलाया उनकी तीसरी बेटी प्रतिज्ञा सिंह की शिक्षा दीक्षा 1998 में क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज टूंडला से शुरू हुई. 


अनिल प्रताप सिंह अपनी तीनों बेटियों को लेकर अपने गांव से 25 किलोमीटर दूर टूंडला हर रोज कभी अपने निजी वाहन तो कभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए सुबह सवेरे स्कूल के लिए लेकर निकल जाते थे और स्कूल की छुट्टी के बाद फिर से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर बच्चे घर वापस आते. यह सिलसिला सालों साल मौसम की परवाह किए बिना चलता रहा. बेटियों के बाद बेटे का दाखिला भी क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज में करा दिया.


पीपीएस श्रेणी में आठवीं रैंक मिली
अनिल प्रताप सिंह की बड़ी बेटी अपनी शिक्षा दीक्षा हासिल कर बेसिक शिक्षा में कार्यरत हैं तो दूसरी बेटी जागृति सिंह दयालबाग विश्वविद्यालय आगरा से मैनेजमेंट में पीएचडी कर रहीं हैं. तीसरी बेटी प्रतिज्ञा सिंह ने आगरा कॉलेज से विज्ञान वर्ग में स्नातक के बाद लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू की और स्व अध्ययन  के जरिए 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित हुई है. प्रतिज्ञा सिंह के पिता  अनिल प्रताप सिंह बताते हैं कि प्रतिज्ञा को पीपीएस श्रेणी में आठवीं रैंक मिली है और उनका डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ है प्रतिज्ञा के परिणाम के बाद उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी मेहनत को सुखद परिणाम मिला है.


ये भी पढ़ें: Gonda News: गोंडा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन, 618 जोड़ों की हुई शादी