UPPSC RO ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 को पेपर लीक के बाद रद्द कर दिया था. अब RO-ARO पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा, RO/ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी STF ने 4 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है.

इन शातिर युवकों के पास से भारी मात्रा में नगद पैसे, मोबाइल, महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए है. STF ने सभी आरोपियों को मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया, मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को लिखा पढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201 के तहत थाना मंझनपुर जिला कौशांबी में केस दर्ज किया है. यूपी एसटीएफ ने चारों आरोपियों को लखनऊ पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना के पास स्थित कालिन्दी पार्क के सामने से 20 अप्रैल को शाम 6.30 बजे गिरफ्तार किया है.

आरोपी शरद सिंह पटेल जो पूर्व में वीडीओ परीक्षा-2019 में वाराणसी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है. उसने बताया कि सौरभ शुक्ला (प्रबन्धक, जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पारा लखनऊ) के साथ मिलकर आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 का पेपर परीक्षा केन्द्र से आउट कराने की योजना बनाई थी. वहीं आरोपी अर्पित विनीत यषवंत ने कमलेश कुमार पाल उर्फ केके से 5 लाख रुपये में पेपर आउट कराना तय किया था. इसके बाद 1 लाख रूपये परीक्षा से पूर्व एडवांस प्राप्त किया, शेष पैसे काम होने के बाद देना तय हुआ था.

गिरफ्तार किए आरोपी के नाम

डॉ शरद सिंह पटेल पुत्र नन्दलाल सिंह पटेल, ग्राम कैलाहट पो- पचेवरा, थाना-चुनार, जिला-मिर्जापुरअभिषेक शुक्ला पुत्र सन्दीप शुक्ला निवासी 232/30 मक्का बाग राजा बाजार चौक लखनऊकमलेश कुमार पाल पुत्र राम दुलार पाल निवासी चकचुरावन कमलदीपुर थाना झूसी जिला- प्रयागराजअर्पित विनीत यषवंत पुत्र सुशील कुमार यशवंत, निवासी- 54/148बी म्योराबाद, थाना-कैंट, जिला- प्रयागराज

ये  सामान हुआ बरामद

1 प्रश्न-पत्र आरओ/एआरओ परीक्षा-2023दो लाख दो हजार चार सौ पचास रुपये9 मोबाइल फोन2 अदद आधार कार्ड1 अदद वरना कार नंबर यूपी 32 केजेड 1579 रंग काला 1 अदद ईकोस्पोर्ट कार नंबर यूपी 70 ईएम 6624 रंग सफेद

Lok Sabha Elections 2024: 'यूं ही कोई बेवफा नहीं होता...', सांसद दानिश अली ने मायावती पर लगाया गंभीर आरोप