UPPSC PCS Mains Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा (UPPSC) आयोग ने पीसीएस 2023 की मुख्य (लिखित) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पीसीएस मुख्य परीक्षा में 3658 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. 150 रिक्तियों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. इस भर्ती में 104 पद ऐसे हैं जिन पर चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है. आयोग ने 26 प्रकार के कुल 254 पदों के लिए 26 से 29 नवंबर के बीच लिखित परीक्षा कराई थी.


प्रयागराज और लखनऊ में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. रिजल्ट आयोग कार्यालय के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक कट ऑफ अंक आदि की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएंगी. उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल स्पेशल अपील में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा.


मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल घोषित अभ्यर्थी जिन-जिन पदों के लिए सफल हुए हैं. उन पदों के लिए अधिमान्यता और साक्षात्कार के संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति अलग से जारी की जाएगी. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने जानकारी दी है.


अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे महत्वपूर्ण सेगमेंट पर जाएं और रिजल्ट पर क्लिक करें. यहां आपको क्वालीफाई किए गए अभ्यार्थियों की लिस्ट की पीडीएफ मिल जाएगी और फिर अपना रोल नंबर दर्ज कर चेक कर सकते हैं.


पीसीएस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च 2023 को शुरू की गई थी. इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 26 जून 2023 को जारी किया गया था. इसके बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन किया गया और अब इसका रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है. वहीं इंटरव्यू कार्यक्रम भी जल्द ही यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.


UP Politics: रालोद को घेरने की बीजेपी की बड़ी तैयारी, किसान दिवस पर 'जाटलैंड' में चलेगी दांव