UPPSC PCS 2022 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) की चयन प्रक्रिया मात्र 10 माह में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूर्ण कर रिकॉर्ड बनाया है.  शुक्रवार को यूपीपीएससी की पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. टॉप-10 में आगरा की दो बेटियों ने जगह बनाई है. वहीं शीर्ष स्थान पर आगरा की दिव्या सिकरवार हैं. तो वहीं लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरी पोजीशन हासिल की है. इसके अलावा बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा 9वें स्थान पर एश्वर्या दुबे ने जगह बनाई है. 


कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में यूपी के 67 जिलों में से कुल 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त करके अपने जिले का और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया. बाकी 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. मुख्य परीक्षा में कुल 1071 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. कुल 39 एसडीएम के पदों में से 19 लड़कियां एसडीएम बनेंगी. वहीं कुल 364 अभ्यर्थियों में 110 लड़कियां अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. आइए जानते हैं कि टॉप-10 की लिस्ट में किन-किन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं:- 


टॉप-10 में इन अभ्यर्थियों के नाम हैं शामिल



  • आगरा की दिव्या सिकरवार ने पीसीएस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है

  • लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है

  • बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है

  • उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता ने पीसीएस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है

  • अम्बेडकरनगर के कुमार गौरव ने पीसीएस परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है

  • लखनऊ की सल्तनत परवीन ने पीसीएस परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया है

  • मध्य प्रदेश की मोहसिना बानो ने पीसीएस परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है

  • प्रयागराज की पराजकता त्रिपाठी ने पीसीएस परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया है

  • आगरा की एश्वर्या दुबे ने पीसीएस परीक्षा में नौंवा स्थान हासिल किया है

  • गोंडा के संदीप कुमार तिवारी ने पीसीएस परीक्षा में दसवा स्थान प्राप्त किया है 


यह भी पढ़ें:-


अमित शाह के रमजान में बिजली वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, सीएम योगी पर कसा तीखा तंज