Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से शुक्रवार को परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. कैलेंडर के मुताबिक आयोग की सबसे प्रतिष्ठित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 17 मार्च को होगा, जबकि पीसीएस मेंस परीक्षा 7 जुलाई से होगी. आयोग की ओर से इस साल का एग्जाम कैलेंडर जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की उत्सकुता बढ़ी हुई है. अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा एग्जाम कैंलेडर चेक कर सकते हैं.


अयोग की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को होगी. तो वहीं स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 22 मार्च को होगा. जबकि सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 7 अप्रैल को आयोजित होगी. निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के तहत अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 की (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) परीक्षा 9 अप्रैल से होगी. जबकि स्टाफ नर्स एलोपैथ मुख्य परीक्षा 2023-24 का आयोजन अप्रैल से किया जाएगा. इसके अलावा स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वैदिक) मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 9 जून को होगा. सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 19 जून से होगा. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2023, 28 जुलाई से होगी.


उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 के बचे हुए विषयों की परीक्षा 18 अगस्त को होगी. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/ प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन 25 अगस्त को होगा. चिकित्सा अधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर को होगा. चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक और आवासीय चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 और चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, 20 अक्टूबर को होगी. जबकि वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 का आयोजन 10 नवंबर को किया जाएगा. 


आयोग ने अभ्यर्थियों से की ये अपील 
अयोग की ओर से अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि योग्य उम्मीदवार तत्काल एकल अवसरीय पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर नंबर प्राप्त कर लें. जिससे पद के विज्ञापन की अवधि में उन्हें आवेदन करने दिक्कतों का सामना न करना पड़े. अयोग की तरफ से ये भी कहा गया है कि ये तिथियां संभावित हैं, विशेष परिस्थितियों में एग्जाम तारीखों में बदलाव किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा में आए अतिथियों को भेंट की जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी, PM मोदी के लिए ये खास उपहार