मथुरा: यूपीपीएससी 2019 का अंतिम चयन परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है. मथुरा से विशाल सारस्वत टॉपर रहे. वहीं, मथुरा जिले की नगर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी के दो जुड़वा बेटों ने परीक्षा पास की है. आरक्षी के एक बेटे को परीक्षा पास करके एसडीएम और दूसरे को नायब तहसीलदार का पद मिला है. जिसके बाद मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने मुख्य आरक्षी को बधाई दी है.


बेहतर शिक्षा दिलवाई
बता दें कि, मथुरा की नगर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार यादव के जुड़वा पुत्र मोहित यादव का चयन एसडीएम और रोहित यादव का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि सिपाही ने अपने पुत्रों को बेहतर शिक्षा दिलवाकर और पारिवारिक संस्कार में ढालकर परवरिश की. इसका ही ये नतीजा है कि उनके दोनों पुत्र एक साथ उच्च श्रेणी के अफसर बने हैं.


बेटों की सफलता से हैं खुश
नगर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार यादव ने बताया कि वो अपने दोनों बेटों की सफलता से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि दोनों बेटों ने बहुत मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है. वहीं मुख्य आरक्षी अशोक यादव के बेटों की सफलता पर पुलिस परिवार में भी खुशी का आलम है.


बता दें कि, 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 25 प्रकार की सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इससे पहले 24 दिसंबर 2020 को पीसीएस मेंस 2019 का रिजल्ट जारी किया गया था. मेंस परीक्षा में 811 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. 28 जनवरी 2021 से लेकर 4 फरवरी 2021 के बीच इंटरव्यू आयोजित किया गया था. वहीं, इंटरव्यू में तीन अभ्यर्थी एब्सेंट रहे थे.


ये भी पढ़ें:



झांसी के लोगों के लिए 'मसीहा' बने सोनू सूद, एक झटके में हल की मलिन बस्ती के लोगों की परेशानी


बाइक बोट घोटाले का आरोपी बीएन तिवारी गिरफ्तार, 50 हजार रुपये का था इनाम