Atiq Ahmed Shot Dead News: प्रयागराज में हुए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड के सवाल पर योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बचते दिखे. योगी के मंत्री ने इस हत्याकांड के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार किया, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की बात करें. वहीं बार-बार सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि क्या मुंह में घुसकर सवाल पूछेंगे. बता दें कि उमेश हत्याकांड के बाद माफिया अतीक की बहन ने नंद गुप्ता नंदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नंदी ने अतीक से 5 करोड़ रुपये लिए थे.


बता दें कि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव में आज गुरुवार को रिंकी देवी ने नामांकन किया था और इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व कैबिनेट राज्यमंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे. वहीं नामांकन के बाद रिंकी देवी ने कहा कि पति के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव में अपना दल एस, बीजेपी और निषाद पार्टी  ने संयुक्त रूप से पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल का नामांकन कराया. इस दौरान जहां अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहीं तो वहीं प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी इस मौके पर पहुंचे. वहीं नामांकन करने के बाद रिंकी कोल ने कहा कि वह अपने पति के अधूरे सपने को पूरा करने के साथ ही क्षेत्र की जो समस्याएं रह गई हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगी. 


प्रचंड बहुमत के साथ प्रत्याशी की जीत


इस दौरान प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने कहा कि बीजेपी, अपना दल व निषाद पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्याशी यहां पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत प्रचंड बहुमत के साथ प्रत्याशी की जीत होगी, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वह धरातल पर भी दिखाई दे रहा है. 


UP Politics: निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के इस अहम सदस्य ने छोड़ी पार्टी