UP News Today: उत्तर प्रदेश में परिवहन को सुचारु रूप से चलाने और यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर लिए यूपी परिवहन निगम लगातार नए-नए नवाचार सहित अन्य कदम उठा रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार अपने बेड़े में 3 हजार 108 नई बसें  शामिल करने जा रही है.  

अभी तक उत्तर प्रदेश में परिवन विभाग के जरिये वोल्वो बसों को अनुबंध के तहत चलाता था, लेकिन अब अन्य बड़े राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बेड़े में खुद की वोल्वो बसें शामिल होने जा रही हैं. इसके तहत 10 बसें लखनऊ को भी मिलने वाली हैं.

20 क्रेन खरीदेगा परिवहन विभागउत्तर प्रदेश सरकार इन बसों एक हजार करोड़ की लागत से खरीदेगी. इन बसों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सभी 20 जोन के लिए एक- एक क्रेन भी खरीदे जाने की योजना है. जिससे आपातकाल स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके. इससे परिवहन विभाग का अतिरिक्त खर्च भी कम होगा.

इन श्रेणियों की बसें होंगी शामिलइस बेड़े में कुछ सामान्य बसों के अलावा कई स्पेशलाइज्ड बसों को खरीदे जाने की योजना है. यह विशेष बसें कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इन बसों में 100 हाई एंड लग्जरी बसें हैं. 

इसी तरह 39 एसी स्लीपर बसों के अलावा 51 नॉन एसी स्लीपर बसों को भी बेडे़ में शामिल किया गया है. इसके अलावा 197 एसी मिड सेगमेंट बसों को परिवहन विभाग के बेडे़ में शामिल किया जाएगा, जबकि बाकी साधारण बसें होंगी.

अनफिट बसें हटाई जाएंगीयूपी परिवहन निगम अपने बेड़े की एक हजार बसों को नीलाम करने जा रहा है. जिन रोडवेज की बसों को नीलाम को नीलाम करने की योजना है, इनमें से सभी अपनी 15 साल की आयु और तय किलोमीटर का मानक पूरा कर लिया है. 

इस नीलामी को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आदेश दिया था. जिसमें कहा गया था कि सड़क पर अनफिट वाहन किसी भी दिशा में ना चलें, इस कारण इन वाहनों को हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'तुम मेरी नहीं होगी तो...', एक तरफा प्यार में पागल डॉक्टर ने छात्रा को दी जान से मारने की धमकी