Jauhar University News: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) को लेकर बड़ी खबर है योगी सरकार ने जौहर यूनिवर्सिटी से जमीन वापिस ले ली है. शनिवार को कैबिनेट में ये फैसला लिया गया है. योगी सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. वहीं, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के श्रीरामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए बयान पर कहा कि ये सपा का राजनैतिक स्टंट है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस बार लकड़ी की होली नहीं बल्कि गोबर के कंडों की होली जलाएं.



अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने आजम खान को यूनिवर्सिटी के लिए जगह दी थी. जो योगी सरकार ने वापिस ले ली है. उन्होंने कहा की रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर शनिवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें ये निर्णय लिया गया कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को जो जगह दी गई थी उसे तत्काल सरकार ने वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि 2014 में आज़म खान ने इस लक्ष्य के साथ लिया था कि उसमें अरबी, उर्दू, फरसी जो विषय खत्म हो रहे हैं, वह उन पर छात्रों पर शोध कराएंगे और उनकी अच्छी पढ़ाई कराने का काम करांगे, लेकिन रामपुर के लोगों ने शिकायत की जिस लक्ष्य को लेकर जमीन यूनिवर्सिटी के लिए ली गई है वह काम वहां नहीं हो रहा है.


जौहर यूनिवर्सिटी मामले की एसआईटी से कराई गई जांच
मंत्री धर्मपाल ने कहा, ' इस प्रकरण की एसआईटी से जांच कराई गई. जांच में ये पाया गया कि जिस लक्ष्य के लिए यूनिवर्सिटी बनाई गई है, वह काम पूरा नहीं हो रहा है. आज़म खान ने जगह को हड़पने का काम किया. समाजवादी सरकार ने जो जमीन यूनिवर्सिटी को दी थी वो वापस ले ली है.' धर्मपाल सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरित मानस को लेकर जो बयान दिया है वह राजनैतिक स्टंट है. ये उनकी छोटी मानसिकता है.


ये भी पढ़ें -


CM योगी भी हुए टीम इंडिया के फैन, टी20 मैच देखने के लिए पहुंचे इकाना स्टेडियम