✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

16 दिसंबर से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, संभल हिंसा का मुद्दा उठा सकता है विपक्ष

एबीपी यूपी डेस्क   |  05 Dec 2024 06:49 PM (IST)

UP News: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा. इस सत्र में संभल हिंसा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा धमकाने जैसे मुद्दे उठेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन

UP News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. राज भवन की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की हवाले से प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से विधानसभा सत्र शुरू किया जाएगा. साथ ही विधान परिषद का भी इसी दिन से सत्र शुरू होगा. इस सत्र में सबसे बड़ा मुद्दा संभल हिंसा का होगा. जिस पर विपक्ष जमकर हंगामा करेगा. इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयक और अध्यादेश भी जारी किए जा सकते है. राज्यपाल के ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है, उसमें लिखा है कि भारत का  संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड एक द्वारा प्रसिद्ध शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा को सोमवार 16 दिसंबर को 11 बजे से विधानसभा मंडल विधान भवन में  शीतकालीन सत्र बुलाया जा रहा है. सबसे बड़ा मुद्दा संभल हिंसाशीतकालीन सत्र के दौरान संभव हिंसा को लेकर विपक्ष जमकर हंगामा करने वाला है. क्योंकि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा से पांच लोगों की मौत हो चुकी थी,जिसके बाद से विपक्ष के नेता संभल जाने की कोशिश कर रहे है,लेकिन उन्हें वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को भी विधानसभा में उठाया जा सकता है. वहीं उपचुनाव के दौरान लोगों पर पुलिस द्वारा पिस्टल से डरवाने का भी मुद्दा उठाया जा सकता है, क्योंकि जिस दिन उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे थे उस दिन कई जगह ऐसे मामले देखे गए थे और उसी दिन कई पुलिसकर्मी भी सस्पेंड हुए थे.फिर विपक्ष ने सरकार पर इसको लेकर सवाल भी खडे़ किए थे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में बदली बैठने की जगह, नाराज अखिलेश पहुंचे स्पीकर के पास, अवधेश प्रसाद बोले- Hope For The Best

Published at: 05 Dec 2024 06:48 PM (IST)
Tags: UP News SAMBHAL VIOLENCE
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • 16 दिसंबर से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, संभल हिंसा का मुद्दा उठा सकता है विपक्ष
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.