UP Weekly Weather and Pollution Report 27 June 2022: यूपी (UP) में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. इसका असर रविवार को भी महसूस हुआ. राज्य के कई जगहों पर गर्मी से हाल बेहाल बना रहा. बांदा में तो अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री तक पहुंच गया. इस बीच पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों को छोड़कर सोमवार से पूरे राज्य में मौसम के बदलने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. वहीं राज्य के दूसरे स्थानों पर बादल दिख सकते हैं.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से पूरे यूपी में आसमान में बादल दिखने के साथ-साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. इस हफ्ते राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बूंदा-बांदी से लेकर भारी बारिश की संभावना है. इसकी वजह से गर्मी से राहत के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. फिलहाल मानसून सोनभद्र में ही ठहरा हुआ है. उम्मीद है कि 28 जून तक पूरे यूपी में पहुंच जाएगा. ऐसे में मौसम विभाग ने 28 से 30 जून के दौरान यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं इस हफ्ते के अंत तक एक्यूआई संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

लखनऊ मौसम

लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल दिखेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बारिश होगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 37, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 87 है.

वाराणसी मौसम

वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 53 है.

प्रयागराज मौसम

प्रयागराज में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते यहां मौसम वाराणसी जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 70 है.

कानपुर मौसम

कानपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार से शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 64 है.

गोरखपुर मौसम

गोरखपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और हल्की से भारी बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 46 है.

ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: आज मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई

अयोध्या मौसम

अयोध्या में अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से भारी बारिश होगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 20 है.

मेरठ मौसम

मेरठ में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. मंगलवार से शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 91 है.

आगरा मौसम

आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद मंगलवार से शनिवार तक आसमान में बादल दिखेंगे. इस दौरान हल्की से भारी बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 56 है.

ये भी पढ़ें- Bypolls Result 2022: रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी बोले- ये 2024 चुनाव के दूरगामी संदेश