UP Weather Today 17 October 2022: यूपी (UP) में इन दिनों पश्चिमी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. वहीं मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में आसमान साफ रहने के साथ-साथ धूप निकल रही है. इस बीच सुबह और शाम में हल्की सर्दी भी महसूस की जा रही है. रविवार को भी दिन में धूप खिली रही. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) के अनुसार 22 अक्टूबर तक यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में अगले 3 दिनों के दौरान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट होने की संभावना है.

इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर महीने में मौसम खुशनुमा बना रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालंकि, हवा चलने की वजह से मौसम भी गर्म नहीं होगा. 20 अक्टूबर के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं. ऐसे में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ठंड की दस्तक हो जाएगी. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में दर्ज हुआ है. 

आइये जानते हैं कि यूपी के प्रमुख जिलों में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?

लखनऊ मौसमलखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 दर्ज किया गया है.

वाराणसी मौसमवाराणसी में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 122 है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ट्यूशन पढ़ाने गई छात्रा के साथ गैंगरेप, पीड़ित को चौराहे पर फेंककर फरार हुए आरोपी

प्रयागराज मौसमप्रयागराज में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 रिकॉर्ड किया गया है.

कानपुर मौसमकानपुर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 122 है.

गोरखपुर मौसमगोरखपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 दर्ज किया गया है.

आगरा मौसमआगरा में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 117 दर्ज किया गया है.