UP Weather News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम गर्म रहा और अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सप्ताहांत में राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आगरा 45 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे गर्म स्थान रहा, इसके बाद झांसी में तापमान 44.9 डिग्री, बांदा में 44.6 और कानपुर में पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को भी शहर में गर्मी का यही हाल रहने का अनुमान है, हालांकि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने राज्य और पश्चिमी उप्र में कई स्थानों पर लू चलने की चेतावनी भी जारी की है, जिससे शनिवार को रातें गर्म रहेंगी.
यूपी के स्कूलों में बढ़ गईं गर्मियों की छुट्टियां, अब इस डेट को खुलेंगे स्कूल, पूरा आदेश पढ़ें यहां
औसत तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, आईएमडी ने सप्ताहांत में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
14 और 15 जून को कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार 14 से 15 जून के बीच कई जिलों में उष्ण लहर (लू) चलने की संभावना है. इसमें बाँदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.
वहीं वज्रपात और झोंकेदार हवा की भी संभावना व्यक्त की गई है. हवा की गति 30 से 40 किमी/घंटा हो सकती है. इसमें बाँदा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बत्तरामपुर, श्रावस्ती, बहराइय, सखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभत, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल है.