उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है, जिसने लोगों का दम निकाल दिया है. प्रदेश में कहीं हल्की-फुल्की बारिश की बौछारें तो कहीं धूप होने की वजह से चिपचिपी गर्मी और बढ़ गई है. अगले 48 घंटों में इस मौसम से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. इसके बाद मौसम में फिर से बदलाव आएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार 20 अगस्त को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन, ज्यादातर इलाकों में आज (20 अगस्त) उमस और दिन गर्म रहेगा, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. प्रदेश के दोनों संभागों में आज कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं.
21 अगस्त से बारिश के दौर में हल्की तेजी देखी जाएगी. इस दौरान पूर्वी प्रदेश में अनेक स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. गुरुवार को भी कहीं भारी बारिश होने या वज्रपात की चेतावनी नहीं है. 22 अगस्त से मौसम एक बार फिर से करवट बदलने जा रहा है, जिसके बाद से प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
इस दिन से मौसम बदलेगा करवट
23 अगस्त से 25 अगस्त तक सूबे के दोनों संभागों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है, जिसके बाद न केवल लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि अधिकतम तापमान में खासी गिरावट आएगी. अनुमान के मुताबिक अगले तीन-चार दिन में अधिकतम तापमान में क्रमिक 3-5 डिग्री सेल्सियस पारा नीचे आएगा और मौसम सुहाना हो जाएगा.
आज इन जिलों में बारिश के आसार
यूपी में आज ललितपुर और सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश होने की पूर्वानुमान जताया गया है, जबकि आगरा, झांसी, महोबा, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बरेली में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, सीतापुर, रायबरेली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में आज एक या दो स्थानों पर बारिश की हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान हैं. इन जिलों में किसी भी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.