UP Weather News: उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी फिलहाल ठंड से राहत मिलते नहीं दिख रही है. उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोल्ड जैसी स्थिति बनी हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं. यूपी में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं आज यहां हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे की रहेगी. यूपी में आज सुबह 9 बजे से ही बारिश शुरू हो सकती है. वहीं आज रात से लेकर कल सुबह तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है. बारिश की स्थिति देखते हुए फिलहाल यूपी वासियों को ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?

लखनऊलखनऊ में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 250 दर्ज किया गया है.

वाराणसीवाराणसी में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 174 है.

प्रयागराजप्रयागराज में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 181 रिकॉर्ड किया गया है.

कानपुरकानपुर में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 214 है.

गोरखपुरगोरखपुर में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 259 दर्ज किया गया है.

अयोध्याअयोध्या में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 194 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.

मेरठमेरठ में आज अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और बिजली के गिरने के साथ-साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 310 दर्ज किया गया है.

आगराआगरा में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ' खराब' श्रेणी में 245 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:

UP Election 2022: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर लगाया आरोप, प्रियंका गांधी को लेकर कही यह बात

Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी, पहले दिन इतने उम्मीदवारों ने कराया नामांकन