UP Weather Update: बीते वर्ष दिसंबर महीने में भले ही ठंड का अधिक प्रभाव ना देखने को मिला हो लेकिन वाराणसी सहित पूर्वांचल जनवरी के पहले सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. स्थिति अब ऐसी है कि बीते दो से तीन दिनों से जनपद वालों को भगवान सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे से चलने वाले तेज हवाओं के दौर ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया. मौसम रिपोर्ट के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा आसमान में ऐसे ही कुछ दिनों तक अभी बादल छाए रहेंगे.
फिलहाल कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग की तरफ एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी सहित पूर्वांचल जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड शीतलहर की चपेट में है. बीते 24 घंटे से अधिक समय से वाराणसी में तेज हवाओं के भी चलने का दौर जारी है, जो आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दे रहा है. 8, 9 और 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वहीं इन दिनों अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा अभी आसमान में बादल छाए रहेंगे. दो दिनों के बाद पूर्वांचल में बारिश की भी संभावना जताई गई है इसके अलावा अभी कुछ दिनों तक सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता हैं. जिसकी वजह से बीते 2 दिनों की तरह भगवान सूर्य का दर्शन भी दुर्लभ हो सकता है.
ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक शीतलहर
बीते वर्ष 2024 दिसंबर के दौरान लोगों को ठंड का अधिक प्रभाव नहीं देखने को मिला. इस बात की भी चर्चा रही की क्या इस वर्ष अनुमान के मुताबिक ठंड नहीं पड़ेगी. वहीं 30 दिसंबर के बाद से ही गलन बढ़ने और पारा गिरने का सिलसिला जारी रहा. फिलहाल लोग भगवान भास्कर के दर्शन होने की उम्मीद जता रहे हैं जिससे उन्हें ठंड और शीतलहर से राहत मिल सके.
मिल्कीपुर में पूरा होगा अयोध्या का हिसाब? उपचुनाव में अखिलेश यादव से बदला लेंगे CM योगी! बनी रणनीति