UP Weather News: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. आज मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत समेत कई राज्यों में बारीश होने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग की ओर से आज पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि के साथ बरसात की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बरसात की चेतावनी दी गई है. इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.  राजधानी लखनऊ, आगरा, बांदा और बरेली समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज बरसात होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं बुधवार यहां का न्यूनतम 13.5 और अधिकतम तापमान 23.1 के बीच रहने का अनुमान है. वहीं प्रयागराज में आज तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां आज बादल छाए रहने की भी संभावना है. कानपुर में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान आज 18.2 और और अधिकतम 32.1 के बीच डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं वाराणसी में आज तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी आज आसमान में बादल रहेंगे.

आगरा में भी बरसेंगे बादलवहीं मौसम विभाग के अनुसार आगरा में भी आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वहीं यहां का तापमान आज 14 से 22 बीच डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इसी तरह बाांदा में भी आज बारिश की एक या दो फुहारें आ सकती हैं. यहां न्यूनतम 13 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं बरेली में तापमान 14 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी आज गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावनना है.

अलिगढ़ में भी आज बारीश होगी. आज यहां का तापमान 13 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं फैजाबाद में भी आज गरज के बारीश होने की पूरी संभावना है. साथ ही यहां का तापमान 14 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. नोयडा में तापमान 14 से 22  बीच रहने का अनुमान होगा. यहां भी आज गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मेरठ में आज तापमान 13 से 21 डिग्री सेल्सियस बीच रहेगा और यहां भी बारीश होने का अनुमान है.

Lucknow Building Collapses: बड़े एक्शन की तैयारी, आज दोपहर तक लखनऊ में होगी अवैध निर्माण की पहचान, फिर चलेगा बुलडोजर