Lucknow News: पिछले कई दिनों उत्तर प्रदेश के लोगों को कड़ी धूप और तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन मंगलवार के दिन राज्य के कई शहरों में करवट ली है. यहां अलग-अलग शहरो में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश भी हुई. ये जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है.


यूपी में दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना


वहीं भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 4 मई और 5 मई को कई जगहों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. चलिए बताते हैं आपको यूपी के बड़े जिलों में आज कैसा रहा मौसम का मिजाज?


लखनऊ


लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. मंगलवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 160 दर्ज किया गय़ा है .


CM Yogi Uttarakahnd Visit: उत्तराखंड में गुरु को याद कर सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखों में आ गए आंसू


वाराणसी


वाराणसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमा साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 137 है.


 कानपुर


कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन भर आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 158 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान साफ रहेगा लेकिन कल से हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 92 है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 28.4डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान साफ रहेगा.


मेरठ


मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.0 और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 136 है.


आगरा


आगरा में मंगलावर को अधिकतम तापमान 40.0 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 137 है.


Akhilesh Yadav ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, बोले- 'डेटा से पेट नहीं भरता'