लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में तापमान बढ़ने के साथ मौसम में आई तब्दीली अगले एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है. आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान बढ़ा है. पिछले कई दिनों से मौसम में हुआ बदलाव कम से कम अगले एक हफ्ते तक बना रहेगा. उन्होंने बताया कि उसके बाद कोई विक्षोभ बनने की स्थिति में मौसम फिर करवट बदल सकता है.


मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के झांसी और आगरा मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के बाकी मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.


बस्ती राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा


इसी तरह इस अवधि में राज्य के मुरादाबाद और आगरा मंडलों में रात के तापमान में भी इजाफा हुआ. पिछले 24 घंटों के दौरान बस्ती राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है.


बता दें कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर के साथ सुबह-शाम की ठंड कायम है. दोपहर में धूप खिलने से राहत मिल रही है, लेकिन ठंड कम होने का अनुमान नहीं है. आने वाले दिनों में ठंड फिर बढ़ सकती है. राजधानी की वायु गुणवत्ता पहले से ही 'बेहद खराब' श्रेणी में शामिल है और आने वाले समय में इसके और भी अधिक बिगड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से यह कहा गया है कि आने वाले 4-5 दिनों में शहर के तापमान में भी धीरे-धीरे वृद्धि देखने को मिलेगी.


यह भी पढ़ें-


UP Board Exam 2021 Date Sheet: 24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट होंगे शामिल