UP Weather News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने बुरा हाल कर दिया है. पूरे प्रदेश में आसमान से आग बरस रही है और धरती ऐसे जल रही है जैसे कोई भट्टी हो. प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई. लेकिन, गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद कुछ हिस्सों में बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. 

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज भी गर्मी का कहर जारी रहेगा. नोएडा और गाजियाबाद समेत प्रदेश के 11 जिलों में आज हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच रहा, जो इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन कहा जा सकता है. दिन के समय में आज भी यहां उष्ण लहर परेशान करेगी. बुंदेलखंड समेत कई जिलों में लू का यलो अलर्ट है.  

यूपी में आज नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और झांसी में आज हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, कानपुर, मैनपुरी, महोबा, फतेहपुर और बांदा व आसपास के इलाकों में भी आज हीटवेव चलने का अलर्ट है.

इन जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्टइस बीच तराई क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात और धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज और कौशांबी में एक या दो जगहों पर गरज-चमक और धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

वहीं चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में एक या दो जगहों पर तेज बारिश होगी. इन जिलों में हीटवेव का भी अलर्ट है. ऐसे में फिलहाल लोगों को गर्मी से कोई खास राहत मिलते नहीं दिख रही. बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में धूल भरी आंधी और मेघगर्जन के साथ कई जगहों पर तेज बारिश होने का अनुमान है.

अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन शनिवार रात से मौसम में बदलाव आएगा. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी 3-4 डिग्री की कमी आ सकती है. 

चंद्रशेखर आजाद की फ्लाइट में भी हुई थी तकनीकी खराबी, नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, जताई चिंता