UP Weather News: मार्च के अंतिम सप्ताह में ही पूर्वांचल के मौसम ने इशारा कर दिया था कि अप्रैल और मई का महीना लोगों के लिए आसान नहीं रहने वाला है. इसी क्रम में रामनवमी के बाद से ही प्रचंड गर्मी और झुलसा देने वाली धूप से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. दोपहर के समय जहां अब सड़कों पर सन्नाटे जैसी तस्वीर देखने को मिल रही है, वहीं अधिकतम पारा भी अब 40 के पार पहुंच रहा है. 

आईएमडी रिपोर्ट की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह पूर्वांचल में कड़ाके की धूप और प्रचंड गर्मी का प्रभाव देखा जाएगा. 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंचाने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा. इसके अलावा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक पारा 40 डिग्री तक रहने का अनुमान है. 

सुबह और रात में मिलेगी थोड़ी राहतऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस पूरे सप्ताह लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इसी बीच सुबह और रात के समय हवाएं चल रही है जिसकी वजह से इस अवधि के दौरान लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. वाराणसी जनपद अपने खानपान के लिए काफी मशहूर है. विशेष तौर पर सीजन के अनुसार यहां पर खाद्य और पेय पदार्थ की खूब मांग रहती है. 

लखनऊ में सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को दिया खास संदेश, 2 घंटे चली बैठक में इन मुद्दों पर हुआ मंथन

वहीं वर्तमान में बढ़ते गर्मी की वजह से शरबत, लस्सी, जूस, सत्तू का लस्सी, आम का पन्ना और गन्ने का जूस जैसे पेय पदार्थ के दुकानों पर लोगों की बढ़ती भीड़ देखी जा रही है. अब अनुमान लगाया गया है कि आने वाले सप्ताह तक लोगों को इस भीषण गर्मी से जूझना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक लू चलने की संभावना भी जताई है.