UP Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को कहा कि भारत के बड़े हिस्से में बारिश का दौर असामान्य है, लेकिन इसके कारण भूमि ठंडी होने से मानसून के आगमन में देरी नहीं होगी. पिछले तीन दिन से पूरे उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. विभाग ने बुधवार को राज्य के 49 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow) जारी किया है. हालांकि राज्य में मंगलवार को कई जगहों पर बारिश हुई.


पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और प्रभावी चक्रवात के चलते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में बारिश और बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. आईएमडी ने बताया कि पाकिस्‍तान पर बने विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्‍थान में चक्रवात की स्थिति का उत्तर प्रदेश के मौसम पर व्‍यापक असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इसके अलावा प्रदेश के अन्‍य जिलों में भी बूंदाबांदी हुई.


UP Politics: निकाय चुनाव के बीच अखिलेश यादव को याद आईं मायावती, BSP पर किया बड़ा दावा


इन जिलों में अलर्ट
राज्य के बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबडेकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. 


विभाग के अनुसार इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. वहीं विभाग ने राज्य में तेज रफ्तार वाली हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. राज्य में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे पहले मंगलवार को भी राज्य में कई जगहों पर बारिश हुई है और पूरे दिन आसमान में बादल रहे.