UP Weather News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कई जगहों पर बारिश हुई है. बारिश के साथ ही राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं भी चली हैं. अब भारत मौसम विभाग (IMD) के ओर से शनिवार को राज्य के कुछ जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. राज्य के 37 जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी आने की संभवना विभाग के ओर से जताई गई है. 

मौसम विभाग ने यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुर्खाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, संभल, बदायूं और आसपाल के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 

Azam Khan News: 'ना जादू, ना टोना', आजम खान के घर फेंकी कई पोटली पर बड़ा खुलासा, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

धूल भरी आंधी चलने की संभावनाविभाग की मानें तो इन जिलों में धूल भरी आंधी भी आ सकती है. इसके अलावा कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. हालांकि राज्य के ज्यादातर जिलों में बीते दो दिनों के दौरान बारिश हुई है. 31 को भी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. लेकिन अब विभाग ने शनिवार को भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जबकि एक-दो जगहों पर ओला गिरने की भी संभावना जताई गई है.

हालांकि बीते दो दिनों के दौरान बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से राज्य में अधिकतम तापमान में कमी आई है. अधितकम तापमान में करीब एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के ज्यादातर इलकों में शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार की शाम फिर मौसम खराब हो सकता है. लखनऊ में भी दिन के वक्त हल्के बादल आसमान में दिखाई देंगे.