UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में अभी कड़कड़ाती ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आज भी प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. इस बीच कई शहरों के मौसम में सुधार हुआ है, लेकिन वहां भी ठंड बरकरार है. मौसम विभाग ने आज और कल भी घने कोहरे के साथ-साथ बेहद ठंड की संभवाना जताई है. राज्य की राजधानी लखनऊ भी कल तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जोन में ही बना हुआ है. एक दिन पहले लखनऊ का तापमान हिल स्टेशनों से भी नीचे चला गया था. शिमला में जहां अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं लखनऊ में 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था.


यही नहीं देहरादून जैसे शहरों में भी लखनऊ की तुलना में अधिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यूपी में पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से सक्रिय होने वाला है. यही वजह है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बारिश होने के आसार हैं. बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से ठंड का असर दिखेगा. मौसम विभाग का कहना है कि करीब सप्ताह भर ऐसी ही कड़ाके की ठंड बनी रहेगी. दूसरी तरफ प्रदेश के कई जगहों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार से रविवार तक यह गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच सकता है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 307 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घना कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 237 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 227 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाया रहेगा और आज भी कोल्ड डे का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 306 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 157 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 21.6 और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 194 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 326 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाने के साथ-साथ कोल्ड डे रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ' खराब' श्रेणी में 322 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: BSP ने पहली लिस्ट में बचे उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, इन्हें मिला टिकट


UP Election 2022: बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल ने दिया ये बड़ा बयान