UP Big Cities Weather Reoprt Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. प्रदेश में न्यूनतम पारा अब 10 डिग्री के आस-पास रहने लगा है. हालांकि अभी भी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर ज्यादा ठंड से फिलहाल राहत है. ठंड से ज्यादा लोगों को फॉग परेशान कर रही है. अभी भी दिन में अधिकतम पारा 24 डिग्री से ऊपर रहने के कारण दिन में ठंड का असर नहीं दिख रहा है. पर रात में पारा लुढ़कने से प्रदेश की मौसम सर्द हो जा रही है.

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर भी उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा और ठंड बढ़ जाएगी. वहीं सुबह के समय कोहर का काफी असर हो रहा है और दृश्यता कम होती है. आइए जानते हैं कि आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

लखनऊअधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 दर्ज किया गया है.

वाराणसीवाराणसी में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 है.

गोरखपुरगोरखपुर में दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन उससे पहले सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक्यूआई 161 दर्ज किया गया है.

मेरठमेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. एक्यूआई 180 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:

MP News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक की याचिका खारिज की, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Sehore News : कोरोनाकाल में जान पर खेलकर मदद करने वाली आशा कार्यकर्ता को नहीं मिल रहीं सुविधाएं, अब सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा