UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे (Fog) के कारण कई जिलों में विजिबिलिटि शून्य हो गई है. वहीं गलन और कंपकंपी भरी ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले कई दिनों तक पूरे प्रदेश में घना कोहरा और ठंड जारी रहने की संभावना जताई है, वहीं शीतलहर (Coldwave) चलने से अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट के कारण ठंड में इजाफा होने के भी आसार जताया है. आइये जानते हैं उत्तर प्रेदश (Uttar Pradesh) के प्रमुख जिलों में ठंड का हाल-
वाराणसी में मौसम का ये है हालसंगम नगरी वाराणसा में शीतलहर और घने कोहरे का सितम जारी है. वाराणसी में घने कोहरा की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटि शून्य तक पहुंच गई. वहीं आज भी सुबह से लो विजिबिलिटि के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. आज सुबह में गलन भरी हवाओं के चलने से पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस तर पहुंच गया, जो सामान्य तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी में स्कूल रहेंगे बदं बढ़ते ठंड के कारण जिला प्रशासन ने 12वीं तक सभी स्कूलों को 10 जनवरी और 8वीं तक स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड के अलावा नीजि स्कूलों पर भी लागू होगा. जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेशों को न मानने वाले स्कूलो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ कोहरे के कारण नहीं लौट पाए लखनऊघना कोहरा और लो विजिबिलिटि के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना नहीं हो पाए. कोहरे के कारण काशी से सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया और इस वजह से वह एयरपोर्ट से वापस सर्किट हाउस लौट गए. सीएम योगी रविवार रात को काशी में विश्राम किया. बीता रविवार वाराणसा में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.
कोहरा और ठंड रायबरेली में कामकाजियों के लिए बनी मुसीबतरायबरेली में भी जबरदस्त कोहरे के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. रविवार को घने कोहरे के कारण सड़को पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में घरों के अंदर भी कंपकंपी छूट रही है. सोमवार को रायबरेली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते ठंड से राहत मिलने के आसार हैं. रायबरेली में लोगों के लिए कामकाजी के लोगों के शीतलहर और कोहरा आफत बन गयी है.
ठंड की वजह से लखनऊ के स्कूलों में भी 14 जनवरी तक छुट्टीदेश के सबसे बड़े सूबे की राजधानी लखनऊ भी शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं. हालात ये हैं कि यहां भी क्लास 8वीं तक स्कूलों के बच्चों को 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है. सोमवार को भी लखनऊ में दिनभर कोहरा छाया हुआ है, वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है. शहर के हवा की गुणवत्ता बीते कई दिनों से अस्वस्थ श्रेणी में बनी हुई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टउत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तरी यूपी के कई जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, पीलीभीत, मेरठ सहित कई जिलों में ठंड और घने कोहरे का सितम जारी रहेगा. पश्चिमी यूपी में घने कोहरे के कारण लो विजिबिलिटि होने से बीते दिनों कई भीषण सड़क हादसे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने घने कोहरा पड़ने बसों को संचालित न करने का आदेश दिया है, परिवहन निगम के अधिकारियों के जरिये बसों के ड्राइवरों को जारी आदेश में कहा गया है कि, घने कोहरे के कारण लो विजिबिलिटि होने पर सफर रोक कर सुरक्षित स्थान पर बस खड़ी कर दी जाए. पूरे प्रेदश में अगले 2 दिनों तक मौसम में सख्ती बने रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें:
UP News:यूपी में किसानों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने ऋणमाफी पर किया एलान, फंड जारी