UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम की मार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्राकृतिक आपदा पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन से तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाने को कहा है. सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि वे प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का आकलन करें और राहत कार्य में कोई कोताही न हो.
राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, कानपुर देहात, झांसी, जालौन, हरदोई, संभल, कुशीनगर, शाहजहांपुर और लखनऊ में एक-एक, प्रयागराज में पांच, ललितपुर और गोरखपुर में दो-दो, बरेली और बिजनौर में दो-दो तथा जौनपुर में चार लोगों की जान अंधी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से गई है.
Hapur News: हापुड़ के बस कंडक्टर को आयकर से मिला 7 करोड़ का नोटिस, परिवार के उड़े होश
इन 28 जिलों में अलर्टइधर, मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश की संभावना बनी हुई है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर और बरेली जैसे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस बीच मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर किसी जगह फसल को नुकसान पहुंचा है, तो उसका जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए और रिपोर्ट शासन को भेजी जाए ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति होने पर तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
बता दें कि हर साल गर्मी और बरसात के बीच मई-जून में उत्तर भारत के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और वातावरण में असंतुलन के कारण ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.