UP Weather and Pollution Report Today: बुधवार की शाम यूपी (UP) में आंधी के साथ-साथ बारिश और ओले गिरने के बाद गर्मी से बड़ी राहत मिली है, लेकिन इस दौरान अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिम यूपी के 28 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ और बागपत सहित कई जिलों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी गोरखपुर सहित कई जगहों पर धूल भरी आंधी, हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊलखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है.
वाराणसीवाराणसी में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 है.
प्रयागराजप्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 114 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुरकानपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 है.
गोरखपुरगोरखपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 36 दर्ज किया गया है.
अयोध्याअयोध्या में अधिकतम तापमान 41.1 और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 24 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठमेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 148 दर्ज किया गया है.
आगराआगरा में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Lalitpur Rape Case: नाबालिग से रेप की घटना पर विपक्ष हमलावर, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की तत्कालीन DM सस्पेंड