UP Weather and Pollution Report Today 24 April 2022: यूपी (UP) में गर्मी का सितम जारी है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वामुनान के मुताबिक अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी. यही कारण है कि मौसम विभाग ने 24 से 26 अप्रैल के दौरान दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना जताई है. इसका मतलब है कि अभी राज्य में लोगों को लू से राहत नहीं मिलेगी. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 151 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 90 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 145 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 123 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 93 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 115 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 161 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 124 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफसरों से कहा- 'पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात'


UP: राजा भैया के करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने रद्द की जमानत