UP Weather Report Today 22 June 2022: यूपी (UP) में बुधवार से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर राज्यों में बुधवार को मौसम साफ रहेगा. इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी. मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मनसून यूपी में प्रवेश तो कर चुका है, लेकिन वह अभी कमजोर है.

उन्होंने बताया कि लखनऊ और उसके आस-पास के क्षेत्र में बारिश के लिए इंतजार करना होगा. अगले 4 दिनों में मॉनसून लखनऊ तक पहुंच सकता है. इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना बना रहा. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?

लखनऊ मौसमलखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 72 दर्ज किया गया है.

वाराणसी मौसमवाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 51 है.

प्रयागराज मौसमप्रयागराज में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 रिकॉर्ड किया गया है.

कानपुर मौसमकानपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 है.

गोरखपुर मौसमगोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 दर्ज किया गया है.

अयोध्या मौसमअयोध्या में अधिकतम तापमान 43.2 और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 64 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

मेरठ मौसममेरठ में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 108 दर्ज किया गया है.

आगरा मौसमआगरा में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 43 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Presidential Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, लेखापाल को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार