UP Weather Forecast: मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम (Weather) ने अपना मिजाज बदल लिया है, कई जगहों पर बारिश (Rain) हुई, इसके साथ ही ठंड भी बढ़ गई है, वहीं अगर इस बीच उत्तर प्रदेश (UP) की बात की जाए तो मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई है, आज सुबह यानी 3 मार्च को भी अलीगढ़ में हल्की बारिश हुई है, वहीं हरियाणा और पंजाब के कई हिस्से समेत राजस्थान में भी बारिश हुई है.

प्रदेश में नहीं है बारिश के आसारदरअसल, एक ओर जहां लगातार मौसम विभाग मार्च के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान लगा रहा था वहीं इस बीच अब मौसम विभाग का कहना है की प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं है, हो सकता है पश्चिमी यूपी में हल्की फुल्की बारिश हो जाए लेकिन इस मौसम पर असर नहीं पड़ने वाला है.

प्रदेश में बढ़ सकता है तापमानस्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने एबीपी न्यूज को बताया की उत्तर प्रदेश में अब बारिश के आसार नहीं के बराबर है, ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि दिल्ली में भी अब बारिश नहीं होगी, क्योंकि ये बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से होनी वाली थी जो अब नॉर्थ की तरफ बढ़ गई है, इसके हिसाब से इस हफ्ते हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश देखी जा सकती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अब बारिश नहीं होगी, बल्कि इस हफ्ते तक धीरे धीरे अधिकतम तापमान बढ़ने लगेगा, वहीं मिनिमम तापमान फिलहाल पहले जैसा ही रहने वाला है.

दिन में लगेगी गर्मी और रात में ठंडमहेश पलावत ने बताया की उत्तर प्रदेश में फिलहाल दिन में गर्मी बढ़ने वाली है और रात में ठंड रहेगी, कई हिस्सों में फिलहाल अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है, और औसतन प्रदेश का अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और ये अब कम नहीं होगा बल्कि बढ़ता जाएगा. इससे साफ है कि आने वाले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें:

UP Election: छठे चरण में CM Yogi ने डाला वोट, गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया मतदान, कही ये बात

UP Election 2022: गाजीपुर के जहूराबाद में 'गब्बर' को बसपा, बीजेपी और कांग्रेस से मिल रही है तगड़ी चुनौती, जानिए कैसा है सामाजिक समीकरण