UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी बदला हुआ सा नजर आ रहा है. रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं दूसरी तरफ सुबह और शाम के समय हल्का कोहरे की वजह से सर्दी महसूस हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. इस बीच सुबह और शाम के समय कहीं-कहीं हल्का-छिछला कोहरा देखने को मिल रहा है. लेकिन, 27 फरवरी से प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बारिश का ये सिलसिला 28 फरवरी और 1 मार्च को भी जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में बारिश होगी.
यूपी में तीन दिन बारिश का अलर्टइस दौरान बारिश के साथ कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. 27 फरवरी को नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है तो वहीं कई जगहों पर वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है. वहीं 28 फरवरी को 33 से ज्यादा जिलों में बारिश और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है. 2 मार्च से मौसम फिर से शुष्क रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में मौसम की बात करें प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी वाराणसी में महसूस की गई, यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस तक गया जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
'गिद्धों को केवल लाश मिली और सुअरों को...', महाकुंभ को लेकर विधानसभा में बरसे CM योगी