UP News: देश के विभिन्न हिस्सों में बीते शुक्रवार को नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन (Violent Protest) पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक ओर देश के युवा जहां खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग समाज में तनाव पैदा करने के लिए युवाओं के हाथ में पत्थर देते हैं. बीजेपी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाज को बांटने वाले नेताओं को जनता ने खारिज कर दिया है. 


खिलाड़ियों के बहाने मारा तंज


एबीपी गंगा से खास बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक ओर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो जैवलीन की रिकॉर्ड बिक्री होती, हमारी बैडमिंटन टीम थॉमस कप जीतकर आती तो रैकेट और शटल कॉक की डिमांड बढ़ जाती. बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करते हैं तो युवाओं में बॉक्सर बनने के लिए होड़ लग जाती है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे हैं जो समाज में तनाव पैदा करवाते हैं. युवाओं के हाथ में पत्थर देते हैं. यही वजह है कि समाज को बांटने वाले राजनीतिक दलों को जनता ने दरकिनार कर दिया है.


'समाज को बांटने का न करें काम'


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों और राजनीतिक पार्टियों को बाज आना चाहिए. समाज को तोड़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए. कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार के साथ ही समाज की भी जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को निभाते हुए आज हम 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहे हैं तो ये हमें तय करना चाहिए कि 75 वर्षों में भारत ने क्या हासिल किया और इस अमृत काल के अगले 25 वर्षों में भारत को किस दिशा में लेकर जाना है. 


Uttar Pradesh के हर ग्राम पंचायत में बनेगा श्मशान, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ऐलान


'मौके की तलाश में रहते हैं कुछ लोग'


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि संकट के समय भी पीएम मोदी ने शानदार नेतृत्व किया. 193 करोड़ वैक्सीन लगी, 80 करोड़ लोगों को 28 महीने तक मुफ्त अनाज दिया गया. देश की अर्थव्यवस्था भी दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ी और ऑपरेशन गंगा चलाकर हजारों विद्यार्थियों को भारत वापस लाया गया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये पसंद नहीं करते और कहीं ना कहीं एक मौके की तलाश में होते हैं कि कैसे समाज में तनाव पैदा किया जाए. राज्य सरकारों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए. कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है. उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्य की सरकारों ने उचित कार्रवाई की है.


ये भी पढ़ें -


Rudraprayag: मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा-केंद्र सरकार का 8 साल का कार्यकाल रहा शानदार, किया ये बड़ा दावा