UP Vidhan Sabha: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत जबरदस्त हंगामे के साथ हुई, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महाकुंभ, महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. जिसकी वजह से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपना अभिभाषण भी पूरा नहीं पढ़ पाईं, जिस पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार के लिए शुभसंकेत नहीं है, सरकार की उपलब्धियां अधूरी रह गईं. 

शिवपाल यादव ने बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण अधूरा रह जाने को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और कहा- 'मा० राज्यपाल का अभिभाषण अधूरा छूट गया! शायद सरकार की उपलब्धियां अधूरी थीं,या फिर सत्य सुनने का साहस ही नहीं था? यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है. ‘सत्य कटु था,सत्ता को ज्ञात है,पर स्वीकार करे कौन?इसलिए बीच सभा होना पड़ा मौन. उपलब्धियों की जब आई बारी, खोखली निकली सरकारी पिटारी’

शिवपाल यादव ने कसा तंजसपा नेता ने इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए भी इस पर चुटकी ली और कहा कि सरकार ने राज्यपाल महोदया को झूठा भाषण पढ़ने के लिए दिया था. इसलिए राजपाल महोदय ने इस झूठे भाषण को पूरा पढ़ा ही नहीं और सपा विधायक जो मांग कर रहे थे कि इस झूठे भाषण को न पढ़ा जाए, उसे उन्होंने मान लिया और वो चली गईं. उन्होंने योगी सरकार को अनैतिक और झूठी सरकार बताते हुए भी तीखा हमला किया. 

बता दें कि यूपी विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत जैसे ही हुई, समाजवादी पार्टी के विधायकों में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की. सपा विधायक पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी. जिसकी वजह से राज्यपाल अपना अभिभाषण भी पूरा नहीं पढ़ पाईं. वहीं सीएम योगी ने विपक्ष से सहयोगात्मक रवैया रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि विपक्ष अगर अन्य विषयों पर भी चर्चा करना चाहता है तो सरकार तमाम मुद्दों पर तथ्यात्मक बहस के लिए तैयार है. सीएम योगी ने साफ कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी पक्ष और विपक्ष दोनों की है. 

यूपी विधानसभा में छिड़ी उर्दू और अंग्रेजी पर करारी बहस, सीएम योगी ने कहा- क्या देश को कठमुल्लापन