UP News: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव नतीजे बीजेपी और एनडीए को राहत देने वाले रहे. इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की. उनकी इस जीत के साथ ही विधानसभा में बीजेपी का एक और सदस्य बढ़ गया. हालांकि अब देखा जाए तो 2022 के विधानसभा चुनाव के आए रिजल्ट के बाद स्थिति काफी बदली है.
2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन बीते साल उपचुनावों में 7 सीटों पर जीत और अब मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत के बाद विधानसभा में बीजेपी के कुल विधायकों की संख्या 258 हो गई है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि उपचुनावों में हार के बाद अब विधानसभा में सपा के विधायकों की संख्या 107 हो गई है.
अगर बीजेपी के सहयोगी दलों की बात करें तो विधानसभा चुनाव में अपना दल एस ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन अब उसके विधायकों की संख्या 13 हो चुकी है. विधानसभा चुनाव के बाद स्वार उपचुनाव में पार्टी ने जीत दर्ज की थी. सुभासपा के विधायकों की संख्या 6 है और विधानसभा चुनाव में सुभासपा ने 6 ही सीटें जीती थी. हालांकि तब पार्टी सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी थी.
‘गाय और गोपालन’ को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही योगी सरकार
इन दलों की नहीं बदली स्थितिविधानसभा में बीएसपी और कांग्रेस की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बीएसपी का पहला भी एक विधायक था और अभी भी वही स्थिति है. जबकि कांग्रेस ने भी दो सीटें जीती थी और अभी भी पार्टी के पास दो ही सीट है. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के भी दो विधायक थे और अभी भी दो ही विधायक हैं. हालांकि पहले सपा की सहयोगी रही और मौजूदा समय में बीजेपी की सहयोगी आरएलडी की स्थिति बदली है.
आरएलडी ने विधानसभा चुनाव में 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद खतौली उपचुनाव में पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस वजह से अब विधानसभा में आरएलडी विधायकों की संख्या 9 है. हालांकि आरएलडी ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और अब वह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. अब यूपी विधानसभा में एनडीए के विधायकों संख्या 291 हो गई है.