वाराणसी के सबसे बड़े थोक मार्केट दालमंडी के चौड़ीकरण अभियान में अब एक नई कड़ी जुड़ने जा रहीं है. दरअसल यूपी सीएम के चौड़ीकरण अभियान शुरू करने वाले दिशा निर्देश के बाद अब खुद वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी वाराणसी दौरे पर इस अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे.
जिसके माध्यम से यहां की संकरी गलियों को चौड़ा करके आम लोगों और श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए एक सुगम मार्ग प्राप्त हो सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह करीब 2200 करोड रुपए के 52 परियोजनाओं की सौगात जनपद को देने वाले हैं.
काशी विश्वनाथ धाम के लिए मिलेगा सुगम मार्गइन परियोजनाओं में वाराणसी का चर्चित दालमंडी चौड़ीकरण भी शामिल है, जिसका पीएम मोदी सेवापुरी - कालिका धाम स्थित जनसभा स्थल से आधारशिला रखेंगे. इस चौड़ीकरण अभियान के माध्यम से आम लोगों और श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ धाम जाने के लिए एक सुगम मार्ग मिल सकेगा.
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वाराणसी दौरे पर यहां के चौड़ीकरण अभियान को बारिश के बाद शुरू करने का दिशा निर्देश दिया था. साथ ही सरकार की तरफ से 215 करोड रुपए की स्वीकृति भी दे दी गई.
स्थानीय दुकानदारों ने क्या कहा?दालमंडी चौड़ीकरण अभियान को जब शासन द्वारा तय किया गया, इसके बाद से ही स्थानीय दुकानदारों ने इस चौड़ीकरण अभियान को लेकर असहमति जताई. उनका कहना है कि करीब 180 से अधिक दुकान भवन चौड़ीकरण अभियान की जद में आएंगे, जिससे उनका रोजगार प्रभावित होगा.
उनके कथन अनुसार अगर करीब 17 मीटर तक यहां की गलियों को चौड़ा किया जाएगा तो इसकी जद में भवन के साथ-साथ आधा दर्जन मस्जिद भी आ सकते हैं. हालांकि अब सरकार की तरफ से इस क्षेत्र के चौड़ीकरण अभियान की पूरी रूपरेखा तय कर ली गई है, जिससे लोगों को मंदिर जाने के लिए एक सुगम मार्ग मिल सके. और खुद वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रख रहें है.