Kashi Vishwanath Temple News Today: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रति काशी वालों की एक अटूट आस्था देखी जाती है. प्राचीन समय से ही बाबा काशी विश्वनाथ के प्रति शहर वालों का आस्था के साथ-साथ एक भावनात्मक लगाव भी रहा है. दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद दिनों दिन देश और विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है.


 बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ती भीड़ के दौरान शहर के नियमित दर्शन करने वाले लोगों को भी कभी-कभी लंबा इंतजार करना पड़ता हैं. ऐसे में वाराणसी के लोगों के लिए सुरक्षा और मंदिर की सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में एक अलग सुविधा के तहत प्रवेश देने पर विचार करने की मांग उठी. काशी वालों के इस मांग पर विचार किया जा रहा है और संभवतः 2 हफ्ते में इस पर निर्णय भी लिए जा सकते हैं.


" शहर वालों के लिए दर्शन को लेकर हो सकती है अलग व्यवस्था "


दिनों दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच काशी में रहने वाले शिवभक्त और दर्शनार्थियों के लिए सभी सुरक्षा विषयों को ध्यान में रखते हुए एक अलग लाइन की व्यवस्था तय की जा सकती है.  जिसकी मदद से आवश्यक पहचान पत्र दिखाकर वह मंदिर के निर्धारित मार्ग से प्रवेश कर सकें. हालांकि अभी इस पर कोई भी आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है. वाराणसी प्रशासन के करीबियों की माने तो काशी वालों के लिए इस व्यवस्था को लेकर विचार किया जा रहा है अगले एक दो हफ्ते में इस विषय पर आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं.


" अगर आदेश आता है तो मंदिर प्रशासन जरूर लागू करेगा "


वहीं इस व्यवस्था को लेकर जब एबीपी लाइव ने मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा से बातचीत की तों उन्होंने कहा कि भगवान काशी विश्वनाथ के दरबार में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. हमारा प्रयास है कि बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत परेशानी ना हो. सौभाग्य की बात है कि दिनों दिन यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या मेंबढ़ोतरी हो रही है. अगर ऐसे किसी भी निर्णय पर सहमति बनती है और आदेश आता है तो व्यवस्था को जरूर लागू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव से क्यों दूर हो गए रालोद और अपना दल (क), ओम प्रकाश राजभर ने बताई ये वजह