उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बिहार में चुनाव में वोट चोरी का आरोप पूरी तरह से झूठ और हताशा से भरा हुआ है.
राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि पहली बार वोट चोरी कांग्रेस के पंडित नेहरू ने की थी. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को हराने के लिए चुनाव में धांधली की गई थी. दूसरी बार वाराणसी में मतपेटी को गंगा नदी में फेंका गया था. इसलिए आज कांग्रेस का यह आरोप सिर्फ निराशा और बौखलाहट का नतीजा है.
राहुल गांधी के बयान पर यह बोले राजभर
राजभर ने राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि “जब कोई पार्टी जनता का विश्वास खो देती है, तो वह गाली-गलौज पर उतर आती है.
राहुल गांधी और उनके साथी बौखलाहट में भाषा का दुरुपयोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मां को अपशब्द कहना और आरएसएस को गाली देना इस बात का सबूत है कि कांग्रेस के पास मुद्दे खत्म हो चुके हैं.
अखिलेश यादव पर भी बिफरे ओपी राजभर
सुभासपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बिहार यात्रा पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ रथ पर सवार होकर घूम रहे हैं. लेकिन सच यह है कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को धोखा देने वाले अखिलेश को बिहार जाने की मजबूरी मुसलमान वोट बैंक के दबाव में पड़ी है.बिहार में यह गठबंधन अंततः भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ करेगा.
गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों कांग्रेस, राजद और सपा के बीच साझा रथयात्रा निकाली जा रही है, जिसके जरिए भाजपा को घेरने की कोशिश हो रही है. राहुल गांधी लगातार चुनावी सभाओं में भाजपा पर निशाना साध रहे हैं और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं.इसी कड़ी में उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाया था.
हालांकि, ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों और तेजतर्रार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. भाजपा से गठबंधन में रहते हुए भी वह विपक्ष पर लगातार हमलावर रहते हैं. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर से बिहार और यूपी की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है.