✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

यूपी के इस गांव में मौत की नींद, 1 महीने में 12 की मृत्यु, वजह जानकार उड़ जाएंगे आपके होश!

आशीष गौड़   |  13 Dec 2024 06:32 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश उन्नाव के सरौंद गांव में 1 महीने में करीब 12 लोगों की रहस्यमयी मौतों हो गई. गांव के प्रधान ने इस मामले में कहा कि लोगों की मौत सीने में दर्द होने के कारण हुई.

प्रतीकात्मक

Unnao News: यूपी उन्नाव के औरास ब्लॉक के एक गांव में अचानक एक महीने में 12 लोगों की मौतों ने सभी को हिला कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि हल्का सा सीने में दर्द और उल्टी उसके बाद मौत की नींद सोने लगे लोग. लगभग एक महीने में एक ही तरीके से सबकी मौत के बाद लोगों में खौफ है. सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इस गांव में डेरा डाला. यहां शिविर लगाकर जांच की गई तो जो परिणाम निकलकर सामने आए वो चौकाने वाले हैं. डॉक्टरों की माने तो मौतों का कारण कार्डियक रेस्ट है, जो बढ़ते हुए बीपी के कारण है. हालांकि अभी इस पर गहन जांच जारी है.

उन्नाव के औरास ब्लॉक के सरौंद गाँव में एक महीने में एक ही गांव में 12 मौतों ने लोगों के वजूद को हिला दिया है. एक तो अपनो के खो जाने का दुख और दूसरी तरफ अपने अजीजों पर फिर मौतें ना हो जाने की दहशत. आलम ये है की लोग डर के कारण अपने रोजमर्रा के कामों से कतराने लगे हैं. इससे पहले हुई मौतों में अच्छे भले लोग काम से वापस लौटे और हल्का सा सीने में दर्द के साथ उल्टी हुई और मौत हो गई. यहां तक लोगों को अस्पताल तक ले जाने का मौका नहीं मिला.

गांव प्रधान ने सीएमओ से की लिखित शिकायतलगभग एक महीने तक चले लगातार मौतों के सिलसिले ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. आखिर एक ही तरीके से मौतों का क्या कारण है? इसको लेकर सबसे पहले सरौंद गांव की प्रधान के पति ने इसकी शिकायत सीएमओ से लिखित में की और सीएमओ सत्य प्रकाश के आदेश पर एक टीम गांव पहुँची. जिसके बाद शिविर लगाकर अब जांच की जा रही है.

डॉ. शोएब ने बताई पीछे की वजहवहीं जब सामान्य डॉक्टरों की टीम के हाथ कुछ विशेष कारण नहीं लगे तो हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शोएब को टीम में लगाकर जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला की कई लोगों का बल्ड प्रेशर लेवल बढ़ा मिला. डॉक्टर शोएब की माने तो ये लक्षण साइलेंट हार्ट अटैक के हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण ब्लड में थम्बोसिस है यानी अचानक रक्त की नलियों में थक्का जम जाना, हालांकि इसकी गहन जांच जारी है और जो कारण निकालकर सामने आएंगे उनको बताया जाएगा.

मौतों का कारण हार्ट अटैकसरौंद में डॉक्टरों की टीम के निरीक्षण के बाद जब से ग्रामीणों को पता चला है कि मौतों का कारण हार्ट अटैक है और बढ़ा हुआ बीपी इसमें अहम रोल अदा करता है, तभी से सभी परिवार अपनी जांच कराने में जुट गए हैं. इतना ही नही डॉक्टरों की टीम ने हल्के से लक्षण पाए जाने पर लोगो को तत्काल भर्ती कर कार्डियोग्राम मशीनों को लगाकर जांच जारी कर दी है. वहीं सीएमओ सत्य प्रकाश ने बताया कि सरौंद गांव के प्रधान ने रहस्यमयी मौतों के बारे में बताया है. 

यह भी पढ़ें- 'ना मेरा है ना तेरा है, यह हिंदुस्तान...', लोकसभा में अखिलेश यादव के भाषण की हो रही चर्चा

Published at: 13 Dec 2024 06:32 PM (IST)
Tags: UP News UTTAR PRADESH UNNAO
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • यूपी के इस गांव में मौत की नींद, 1 महीने में 12 की मृत्यु, वजह जानकार उड़ जाएंगे आपके होश!
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.