Kanpur News Today: ट्रेन से सफर करने के लिए अमूमन आम लोगों को अपनी सीट रिजर्व कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, इसके बावजूद अक्सर कामयाबी नहीं मिल पाती है. इसके उलट अगर इसी टिकट को किसी दलाल के जरिये बुक कराते हैं तो फौरन सीट कंफर्म हो जाती है.
टिकट के रिजर्वेशन को लेकर दलालों का एक बड़ा मकड़जाल फैला हुआ है. यह दलाल रेलवे की व्यवस्थाओं पर पूरी तरह से हावी हैं, रेल विभाग भले ही आम लोगों की सुविधा के लिए कितने भी इंतजाम कर ले. रेलवे ने दलालों पर अंकुश लगाने के लिए खास योजना तैयार की है. इसके तहत अब आरक्षण केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने की तैयारी की गई है.
दलालों पर रहेगी पैनी नजररेलवे की योजना से आम लोगों को दलालों से छुटकारा मिलेगा. रेलवे में यात्रियों को कंफर्म टिकट बुक कराने के लिए आरक्षण केंद्रों पर फिंगर प्रिंट और बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने की तैयारी है. इसके बाद अगर एक पते पर अधिक संख्या में टिकटों की बुकिंग होती तो रेलवे का आरक्षण कंप्यूटर साइट इसे लॉक कर देगा.
इस संबंध में उत्तर मध्य के जनसंपर्क अधिकारी अमिल ने बताया कि रिजर्वेशन टिकट बुक कराने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से जोड़ने की कवायद जारी है, जिसे प्रत्येक आरक्षण टिकट काउंटर पर लगाया जाएगा. इसमें एआई सिस्टम के माध्यम टिकट बुक करने वाली की पहचान हो सकेगी. साथ ही बार-बार एक ही आईडी और शख्स के जरिये टिकट रिजर्वेशन की पहचान हो सकेगी और उसे संदिग्ध मानकर मशीन पहचान बता देगी.
एआई करेगा दलालों की पहचानरेलवे का साइबर सेल अब इसके लिए तैयार है. दलालों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके अलावा स्टेशन पर लगातार घूमने वाले ओर बार-बार टिकट विंडो पर आने वाले संदिग्ध दलालों की पहचान की जाएगी. जिसे एआई के जरिये पहचानना आसान होगा. जैसे ही दलाल कई टिकट भवनों के बाद फिर से विंडो पर आएगा तो सिस्टम उसे पहचान कर इंडिकेशन दे देगा और दलाल पकड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी की पूरी कैबिनेट ने गंगा में किया स्नान, CM योगी ने भी लगाई आस्था की डुबकी, देखें वीडियो