UP Township Policy: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के समक्ष 14 मार्च को लोक भवन में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति-2023 के संबंध में प्रस्तुतिकरण किया गया. इसका निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि पिछले छह सालों के दौरान राज्य में सुनियोजित शहरीकरण तेजी से बढ़ा. भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के सुव्यवस्थित विकास और इसमें ईज ऑफ लिविंग का स्तर बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है. सीएम के अनुसार शहरों के नियोजित विकास के लिये आवास उससे संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराना और समाज के विभिन्न आवास की सुविधा मुहैया कराना आवश्यक है. 

सीएम ने पर्याप्त पर्किंग की बात कही

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिये अन्य राज्यों की नीतियों का अध्ययन कर जरूरी प्रावधान को चिन्हित किया जाए. सीएम योगी ने कहा कि विकसित की जाने वाली टाउनशिप में सभी सुविधाओं के साथ-साथ रहने, कार्य करने और मनोरंजन सुविधाओं का एक जगह व्यवस्था हो. टाउनशिप में विकसित किये जाने वाले पार्कों, हरित पट्टियों में बागवानी के लिए जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए टर्शरी जल का उपयोग किया जाए. सीएम ने कहा कि पार्कों के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स, पुलिस स्टेशन और पर्याप्त पर्किंग की बात कही. सीएम योगी ने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को शहर के विकास से जोड़ने की बात कही. 

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों और धार्मिक संगठनों के द्वारा अयोध्या में भवन, आश्रम, धर्मशाला आदि के निर्माण के लिए भूमि का अनुरोध किया जा रहा है. सीएम योगी ने आवंटन की कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिये. साथ ही सीएम ने कहा कि आवंटित की जाने वाली भूमि के लिए बेहतर कनेक्टिविटी का प्राविधान किया जाए.

ये भी पढ़ें: UP Politics: योगी सरकार के नवरात्रि वाले फैसले पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- '10 करोड़ देने चाहिए'