UP Top 5 News Headlines Today: नए संसद भवन की शान बढ़ाएगी भदोही की कालीन. देश का नया संसद भवन बनकर तैयारी हो गया हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 28 मई को इसका उद्घाटन किया. नया संसद बेहद भव्य और आधुनिक सुविधाओं से लेस है. लोकतंत्र के इस मंदिर की खूबसूरती विश्व विख्यात कालीन नगरी भदोही (Bhadohi) में बनी रंग बिरंगी कालीन भी चार चांद लगाने को तैयार हैं. यहां की परंपरागत विरासत मानी जाने वाली हैंड नॉटेड कार्पेट को सैकड़ों मजदूरों ने अपने हाथों से बनाया है. मुगल काल से चली आ रही हैंड नॉटेड कालीन अब सेंट्रल विस्टा में भी अपनी खूबसूरती का डंका बजा रही है. Read More

नए संसद भवन के लिए CM योगी ने देशवासियों को दी बधाईउत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी. मुख्‍यमंत्री योगी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, 'ऐतिहासिक क्षण. नये भारत की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नये संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई.' Read More

स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई संसद में पूजा करने वाले ब्राह्मणों पर उठाए सवालप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 28 मई को देश की नई संसद (New Parliament) का उद्घाटन किया. आज सुबह 7.30 पूरे विधि विधान के साथ सबसे पहले पूजा-अर्चना की गई और फिर पीएम मोदी ने लोकसभा में सेंगोल (Sengol) का स्थापित किया. जिसपर अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. मौर्य ने कहा कि सेंगोल की स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण पंथी ब्राह्मण को बुलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए था.  Read More

सपा विधायक अभय सिंह का साला गिरफ्तारउत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) ने अयोध्या (Ayodhya) की गोसाईंगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अभय सिंह के साले को नागालैंड से जारी जाली शस्त्र लाइसेंस के आलधार पर अवैध हथियार खरीदने के आरोप में विभूति खंड पुलिस सर्क के अंतर्गत उसके घर से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम ने संदीप सिंह उर्फ पप्पू सिंह के कब्जे से एक नकली शस्त्र लाइसेंस बुकलेट के साथ एक रायफल और एक पिस्टल बरामद की है. Read More

चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा है श्रद्धालुओं का आंकड़ाउत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के लिए खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लगातार चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. चारधाम यात्रा के लिए अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. एक अनुमान के मुताबिक एक दिन में रोजाना करीब 60 हजार श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेश करवा रहे हैं. सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए कराया जा रहा है. Read More