Noida News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ को लेकर बढ़ी चिंता के बीच गौतबुद्ध नगर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने 15 नवंबर से अबतक अलग-अलग देशों से यहां आए 67 लोगों की जांच कराने का फैसला किया है. विभाग को इन लोगों की सूची भी मिल गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने को यह जानकारी दी है.

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग को पिछले 15 दिनों में विदेश की यात्रा करके लौटे यात्रियों की निगरानी के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया है, जिसके तहत टीम का गठन कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन इन लोगों को फोन किया जाएगा. अगर किसी में संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो उनके नमूनों की जांच की जाएगी. इसके लिए मोबाइल टीम गठित की गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विदेश से लौटे हर यात्रियों की सूची बनाकर उनकी निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि विदेश से लौटने वालों को सात दिन तक क्वारेंटाइन रहना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर नोएडा कोविड अस्पताल को पुनः पूरी क्षमता के साथ चलाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा.

केंद्र सरकार हो चुकी है अलर्ट

केंद्र सरकार की ओर से ऐसे 12 देशों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें हाई रिस्क की कैटगरी में डाला गया है. इन 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अलग तरह के उपाय किए गए हैं. इन देशों में यूके समेत यूरोपीय यूनियन के सभी देश जैसे- दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, बांग्लादेश, बोत्सावाना, चीन, मॉरिशियस, न्यूज़ीलैंड, ज़िंबाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

Jharkhand: एक सपने की वजह से बची जान, जानें- 4 दिनों तक कोयले की खदान में फंसे मजदूरों के जिंदा बच निकलने की दास्तान

Delhi Pollution: Red Light On, Gaadi Off कैंपेन पर SC का दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- यह लोकलुभावन नारा के अलावा कुछ नहीं